why website is important for business

why website is important for business- hindi guide

why website is important for business

भूमिका

hello guys मेरा आज का कंटेंट है why website is important for business, मतलब वेबसाइट बुसिनेस्स के लिए क्यों जरूरी है , जैसे कि आप को पता ही है, कि आज के समय सब कुछ online बिकता है, और online बेचने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है !

अब आप मान लो कि आप की एक दूकान है, जिस में आप अपने products बेचते हो,और वह दूकान गली के उस कोने में है, जिसके बारे में किसी को अगर जानना हो तो मुश्किल हो जाता है ! आप ने दूकान के ऊपर इतने खर्चे किये होते है ,जैसे products और decoration का खर्चा, फिर आप को कितना दुःख होता है!

वैसे भी लोगो के पास इतना समय नहीं होता कि वह हर चीज़ के लिए market जाये, आज के समय में लोग online shopping करना ही पसंद करते है ! इसी लिए अगर आप को earning करना है, तो आपका खुद का वेबसाइट होना बहुत ही जरूरी है!तो आओ आज मैं आप को detail से बताती हूँ कि why website is important for business..

वेबसाइट क्यों जरूरी है?(why website is important for business)

नीचे मैं आप को बताती हूँ कि why website is important for business

अगर आप सच में earning करना चाहते हो ,तो वेबसाइट आपके business के लिए बहुत ही जरूरी है, आप खुद सोचो अगर आपको कुछ ढूंढ़ना हो, तो आप कहाँ जाते हो ?.. google पर ,आप गूगल पर search करते हो और वहा वेबसाइट ही तो होती है जिस को आप देखते हो ऐसे ही आपकी वेबसाइट भी गूगल पर दिखेगी

जैसे अभी राखी आ रही है ,अब मान लो कि मैं एक user हूँ, मुझे कुछ राखिया चाहिए, मैं बाजार नहीं जा सकती तो मैं क्या करुँगी?.. online shopping , तो अब मैं राखी लेने के लिए गूगल पर जाकर search करुँगी, वहा मुझे बहुत सी वेबसाइट दिखेगी जैसे amazon, flipkart ,blinkit , तो मैं किसी भी वेबसाइट को खोल कर अपनी राखी order कर दूँगी , ऐसे ही अगर आप अपने products एक वेबसाइट बनाकर डालेगे तो ,आप को earning करने से कोई नहीं रोक सकता !अब आप को समझ आया कि why website is important for business ,इसी लिए वेबसाइट बहुत जरूरी है

why website is important for business

वेबसाइट कैसे बनाये?

अब आप को यह तो पता चल गया कि why website is important for business ,अब मैं आप को step by step बताती हूँ कि वेबसाइट कैसे बनानी है ..

आप को वेबसाइट wordpress पर बनानी है,

Domain Name खरीदना (GoDaddy, Namecheap)

सबसे पहले आप को एक domain name खरीदना पड़ेगा , domain name मतलब आप की वेबसाइट का नाम , वेबसाइट का नाम आप अपने काम के according रख सकते हो, जैसे मेरा काम blog लिखना है तो मेरा domain name blog1010.com है! आप google पर search करे godaddy , वहाँ से आप एक domain name खरीद सकते हो, आप अपनी business से related डोमेन नाम ले सकते हो!

Hosting लेना (Hostinger, Bluehost)

अभी डोमेन नाम के बाद बारी आती है hosting की, hosting मतलब ऐसी जगह जिस पर आप अपने products रखोगे, वह होती है आप की hosting,जैसे मेरा hosting मैंने hostinger से लिया है, जिसपर मैं अपने सब blog लिख लिखकर रखती हूँ!

WordPress Install करना

अब नाम और जगह तो आप को मिल गई ,अब बारी आती है काम करने की, तो काम करने के लिए आप को install करना है wordpress ,wordpress में काम करना बहुत ही आसान है! इसके बहुत features है, जिनको देखने के बाद आप को नाम से ही clear हो जाएगा कि आप कौन सा feature किस काम के लिए use करना है!

Theme चुनना (Astra, GeneratePress, Newspaper etc.)

वेबसाइट बनाने के लिए आप को एक theme भी select करना पड़ेगा, आप कोई भी theme use कर सकते हो जैसे मैं blogging के लिए newspaper theme use करती हूँ!

Pages बनाना – Home, About, Services, Contact

वेबसाइट बनाने के लिए कुछ pages भी बनाने पड़ते है, क्युकि pages बनाने से आप की वेबसाइट safe रहती है! और लोगो का आपकी website पर trust build होता है ! pages बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप इसके लिए chatgpt का use कर सकते हो!home, about ,desclaimer, privacy policy यह सब बहुत ही जरूरी pages है !

Basic Plugins Install करना (SEO, Contact Form, Speed)

आप को कुछ plugins install करने पड़ते है, जिससे आप की वेबसाइट बहुत ही आसानी से बन जाती है, plugins की help से आप अपनी वेबसाइट का SEO कर सकते हो! SEO के लिए एक plugin जो मैं use करती हूँ वो है RANK MATH,

कुछ plugins आप की वेबसाइट की speed को भी तेज़ करते है ,जैसे कि आप को पता है कि देर से खुलने वाली वेबसाइट पर user ज्यादा समय wait नहीं करता और वह किसी और वेबसाइट पर चला जाता है ! ऐसे बहुत से plugins है जिनको install करने के बाद आपका काम बिलकुल ही आसान हो जाता है!(plugins)

SEO Settings करना

वेबसाइट बनाकर आप को अपनी वेबसाइट का SEO करना पड़ता है इसके लिए आपको आपके products के बारे में बताना है उसका content, heading, description और सही keyword use करने है!

Website Live करना

वेबसाइट तैयार होने के बाद आप को अपनी वेबसाइट को गूगल पर index करना है, इसके लिए आप को search console में जाकर URL INSPECTION में अपनी website का URL भर देना है और आपकी वेबसाइट गूगल पर दिखेगी! पर आप को सब steps follow करने पड़ेगे!

वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आप को एक बार ही यह सब steps follow करने है, बार बार कुछ भी change नहीं करना ,website बनने के बाद उसे update करते रहे !

why website is important for business

वेबसाइट बनाने के फायदे

अब आप को यह तो पता चल गया कि why website is important for business ,अब यह भी जान लो कि इसके कितने फायदे है..

आपकी Online Identity

आप की online पहचान बनती है, लोगो का आप के ऊपर trust build होता है और लोग ज्यादा से ज्यादा products online खरीदते है!

Open Virtual Store

आप का एक स्टोर बन जाता है और लोग 24 hours में कभी भी order कर सकते है!

Digital Marketing और SEO का बेस

इसमें products चोरी होने का का कोई डर नहीं होता, क्युकि digital marketing मतलब सामान को online बेचना होता है!

Personal Branding का जरिया

अगर आप के पास आप का खुद का एक वेबसाइट होगा और उस पर आपके ही products होंगे तो आपकी personal branding भी होगी!

Passive Income

अगर आप एक वेबसाइट बना कर उसका अच्छे से SEO करोगे तो आप को income करने से कोई नहीं रोक सकता और आप की एक passive income होगी!

छोटे बिजनेस के लिए Cost Effective Solution

मेरी सलाह यही है कि आप का चाहे कोई भी business हो छोटा या फिर बड़ा, आप अपनी खुद की एक वेबसाइट जरूर बनाये, अगर आप का खुद का एक वेबसाइट होगा, लोगो का आप के ऊपर बहुत ही विशवास होगा और वो आप की वेबसाइट पर जरूर visit करेंगे!

मेरी सलाह यही है कि मेरे इस आर्टिकल (why website is important for business) को पढ़कर आप अपने business के लिए एक वेबसाइट तो जरूर बनाए

मेरे विचार कि why website is important for business

मैंने तो आप सब को बता दिया है कि why website is important for business , और यह भी बता दिया है कि वेबसाइट कैसे बनती है ,अब आप को सोचना है कि अगर आप अपने काम को online करके बढ़ाना चाहते हो तो जल्दी ही एक domain name और hosting खरीदकर, अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर अपनी पहचान बनाओ, और मेरा वादा है कि अगर आप ने अपनी खुद की एक वेबसाइट बना ली तो आप जितना चाहो कमा सकते हो!अब तो आप को समझ आया कि why website is important for business

मैंने आप सब के लिए बहुत ही मेहनत लगाकर इस article ( why website is important for business) को लिखा है pls like, share और comment जरूर करे!

why website is important for business से related FAQ

क्या बिना वेबसाइट के हम earning कर सकते है ?

बिना वेबसाइट के earning बहुत ही कम होती है और अब का समय भी digital है, पर वेबसाइट बनाकर हम online बहुत ही earning कर सकते है!

वेबसाइट बनवाना कितना महंगा होता है?

अगर वेबसाइट खुद बनाते है तो 2000-4000,अगर किसी और से बनवाते है तो 10000

क्या मैं खुद वेबसाइट बना सकता हूँ?

यह सवाल आप के मन में जरूर आता होगा, आप मेरे इस आर्टिकल( why website is important for business )को ध्यान से follow कर के खुद भी वेबसाइट बना सकते हो और किसी और की वेबसाइट बना कर earning भी कर सकते हो

अपनी WordPress Website Live कैसे करें?

website live करने के लिए आप को search console में जाकर URL INSPECTION में अपनी website का URL भर देना है

Previous article

Related Articles

2 COMMENTS

  1. […] है, जैसा आप का काम वैसी ही वेबसाइट ! और अपनी वेबसाइट का नाम अपने काम के according ही रख […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles