Which Plugins Used for Blogging Website – Bloggingके लिए जरूरी plugins (Hindi Guide 2025)
परिचय
hello guys मेरा आज का आर्टिकल which plugins used for blogging website आप सब को blogging website बनाने में help करने वाला है !मेरी खुद की एक blogging website है जिसमे मैंने plugins का इस्तेमाल करके वेबसाइट को बनाया है और आज अच्छी earning कर रही हूँ !जब मैंने पहली बार WordPress पर ब्लॉग बनाना शुरू किया, तो सबसे बड़ा सवाल यही था — “Which plugins used for blogging website?” यानी blogging के लिए कौन-कौन से plugins लगाने चाहिए? पर जैसे- जैसे वेबसाइट बनाना शुरू किया धीरे धीरे सब पता लगने लगा

अगर आप भी नया blog बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि कौन से plugins (which plugins used for blogging website)आपकी साइट को fast, secure, SEO-friendly और engaging बनाएंगे — तो यह blog आपके लिए है।
plugins क्या होते है
plugins एक छोटा सा software या tool होता है जो WordPress website के साथ मिलकर काम करता है। यह मुख्य software के अंदर नई सुविधाएं जोड़ने का काम करता है।
आसान भाषा में कहें तो जैसे मोबाइल में हम अलग-अलग apps install करके उसके काम बढ़ा सकते हैं, वैसे ही वेबसाइट में plugins जोड़कर उसकी क्षमताएं बढ़ाई जा सकती हैं।
Which Plugins Used for Blogging Website?
नीचे मैं आप को बताती हूँ कि which plugins used for blogging website
यहां हम बात करेंगे 8 सबसे जरूरी plugin categories की — जिनके बिना एक अच्छी blogging site अधूरी है।
(which plugins used for blogging website)
1. Speed Plugins – Site तेज़ होनी चाहिए
- WP Super Cache
- W3 Total Cache
यह plugins वेबसाइट की speed को तेज़ करते है! अगर आप की website धीरे खुलती है तो, ranking down हो जाती है! इस लिए यह plugins बहुत ही important है! इससे SEO में भी help मिलती है!
2. SEO Plugins – Google में दिखने के लिए
- Yoast SEO
- Rank Math
यह plugins आप की वेबसाइट को google में top पर लाने में मदद करते है !इससे हमे पता चलता है हमारा SEO title कैसा हो, meta description, सही permalink की सलाह देते है ,वैसे तो यह दोनों plugins SEO के लिए best है, पर मैं अपनी blogging website के लिए Rank Math plugin use करती हूँ
3. Security Plugins – Hackers से बचाव
- Wordfence
- Themes Security
- यह plugins तो बहुत ही काम के है ,इन्हे use करने से हमारी website पूरी तरह से safe रहती है, अगर कोई हमारी वेबसाइट के साथ छेड़खानी करता है तो, हमे notification मिल जाता है !इसके इलावा यह plugins हमे कई तरीको से safe रखते है जैसे:
- Brute Force Attack Protection – गलत password से बार-बार login करने वालों को blockकरता है
- File Change Detection – कोई file चुपचाप बदले तो alert करता है
- Email Notifications – कोई सिक्योरिटी Ishu हो तो तुरंत ईमेल करता है
- Two-Factor Authentication (2FA) – login पर OTP जैसी सुरक्षा देता है
4. Backup Plugins – Data Safe रखने के लिए
- Updraft Plus
यह plugins हमारi सारा data safe रखता है ,इस की help से हम पूरा data backup ले सकते है
5. Contact Form Plugins – Readers से जुड़ने के लिए
- WPForms
- Contact Form 7
यह plugins तो बहुत ही जरूरी है, इनकी help से हमारी website में एक form create हो जाता है!उस form को user click करता है ,जिससे हमे अच्छी lead मिलती है और products भी sale होते है!
6. Analytics Plugins – Blog की performance track करने के लिए
- Monster Insights
यह plugins blog की performance track करता है, कि हमारी website पर कितने user आये और हमे कितने click मिले!
7. Social Sharing Plugins – Content को viral बनाने के लिए
Sassy Social Share
यह एक ऐसा plugins है ,जिससे हमारा content social media पर भी वायरल हो सकता है और अगर हमारा content social media पर वायरल होता है तो हमे earning भी होती है!
8.Table Of Content
Table of content plugin का use proper heading के लिए किया जाता है! इसकी मदद से हम h1,h2,h3, heading बना सकते है!
which plugins used for blogging website की confusion अब तो दूर होनी चाहिए

निष्कर्ष
अब आप को मेरे इस आर्टिकल which plugins used in blogging website से समझ आ गया कि blogging website के लिए कौन से plugins जरूरी है! अब आप भी अपनी blogging website को बना कर बहुत ही आसानी से plugins use कर सकते है! मेरा suggestion है कि आप भी अपनी एक अच्छी सी blogging website बनाये और घर से ही मेरी तरह earning शुरू कर दे!
तो सही tools का इस्तेमाल करिए और अपने blog को सफल बनाइए।
अगर आप को मेरा आर्टिकल which plugins used for blogging website बढ़िया लगा हो, तो pls like, share और comment करना न भूले
FAQ
क्या plugins use करके हम earning कर सकते है?
हाँ, क्युकि plugins से ही आप की वेबसाइट ज्यादा अच्छी बनेगी जैसे उसकी speed, ranking
क्या सभी plugins free होते हैं?
नहीं कुछ free और कुछ paid भी होते है
क्या free plugins use करके हम earning कर सकते है?
हाँ मैं free plugins use करके ही earning कर रही हूँ!
क्या बिना plugins के वेबसाइट चल सकती है?
हाँ चल सकती है, पर google पर ranking के chance कम होते है
[…] Activate करने के बाद प्लगइन्स आपके WordPress में जुड़ जाता है। अब आप प्लगइन्स के settings में जाकर उसे अपनी वेबसाइट के हिसाब से customize कर सकते हैं। हर प्लगइन्स का अपना सेटिंग पेज होता है। […]
[…] WordPress डैशबोर्ड में जाकर “Plugins” में प्लगइन को “Activate” करें। […]
[…] lifespeed cache plugin वेबसाइट की speed को तेज करता है! जैसे की आप को पता है कि आज कल किसी के पास भी time नहीं होता और अगर हमारी वेबसाइट खुलने में देर हो जाती है तो ,कोई user ज्यादा समय तक नहीं टिकता तो ऐसे में हमारी website की ranking down चली जाती है !इस लिए website की अच्छी speed के लिए इस plugin को install किया जाता है […]
[…] नीचे मैं आप को बताती हूँ कि what are plugins in Hindi में क्या नुकसान है: […]