what is website in hindi

what is website in Hindi-guide 2025

what is website

introduction

hello guys एक बहुत ही जरूरी आर्टिकल जिसका नाम है what is website ,जैसे कि आप सब को पता है कि आज के समय में अगर कोई अच्छा कमा रहा है, तो इसका मतलब उसके पास अपनी कोई वेबसाइट है, पर अब सवाल यह है कि वेबसाइट होती क्या है? वेबसाइट को कैसे बनाए, और कैसे हम वेबसाइट पर online business करे ,अब इन्ही बात्तों का जबाब आज मैं बताने आई हूँ ,मैं आप को अच्छे से हिंदी में guide करुँगी, मेरा मानना है कि जिसके पास वेबसाइट है ,वो आदमी जितना चाहे कमा सकता है, तो चलो आओ जानते है कि what is website और कैसे website से अपना काम करे..

वेबसाइट क्या होती है?(what is website)

नीचे मैं आप को बताती हूँ कि what is website

मैं आप को बिलकुल ही साधारण सब्दो में बताती हूँ, what is website – वेबसाइट मतलब बहुत सारे webpages का एक संग्रह, जिन पर हम अलग-अलग विषयों पर कुछ न कुछ लिखते, दिखाते या शेयर करते हैं।

जैसे देखो, मेरी एक वेबसाइट है blogging website ,जिसमे मैं अपने articles लिखती हूँ ,और मेरी वेबसाइट का नाम है blog1010.com, ऐसे ही आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते है, जैसा आप का काम वैसी ही वेबसाइट ! और अपनी वेबसाइट का नाम अपने काम के according ही रख सकते है! उस नाम को domain name कहते है!

example

मेरा काम blog लिखना है तो मेरी website का नाम blog 1010.com है और मेरी एक blogging website है! अब पता चला कि what is website

website को कैसे बनाये?

Website बनाने के लिए हमें कुछ steps को follow करना होता है:

Domain Name और Hosting खरीदें

सबसे पहले आपको एक domain name और hosting लेनी होती है।domain name मतलब अपनी वेबसाइट का नाम, hosting मतलब आपके सामान रखने की जगह!अगर आप को अपनी खुद की एक वेबसाइट बना कर earning करनी है तो आपको एक domain and hosting को खरीदना पड़ेगा, जैसे कि मैंने अपनीं blogging website के लिए domain and hosting खरीदी है!

Website Design और Development

इसके बाद आप website का design और structure बनाते हैं। इसके लिए आप WordPress, Wix, या खुद से coding करके website बना सकते हैं।

Content Add करें

इसके बाद Content को website के pages पर डालते हैं। यह text, images, और videos आदि के रूप में हो सकता है।

SEO (Search Engine Optimization)

SEO का इस्तेमाल करके आप अपनी website की visibility को Google जैसे search engines पर बेहतर कर सकते हैं।SEO के बिना आप का कोई भी business गूगल पर नहीं दिखाई देगा!

what is website

वेबसाइट क्यों जरूरी है

आपकी Online Identity

आप की online पहचान बनती है, लोगो का आप के ऊपर trust build होता है और लोग ज्यादा से ज्यादा products online खरीदते है!

Open Virtual Store

आप का एक स्टोर बन जाता है और लोग 24 hours में कभी भी order कर सकते है!

Digital Marketing और SEO का बेस

इसमें products चोरी होने का का कोई डर नहीं होता, क्युकि digital marketing मतलब सामान को online बेचना होता है!

Personal Branding का जरिया

अगर आप के पास आप का खुद का एक वेबसाइट होगा और उस पर आपके ही products होंगे तो आपकी personal branding भी होगी!

Passive Income

अगर आप एक वेबसाइट बना कर उसका अच्छे से SEO करोगे तो आप को income करने से कोई नहीं रोक सकता और आप की एक passive income होगी!

छोटे बिजनेस के लिए Cost Effective Solution

मेरी सलाह यही है कि आप का चाहे कोई भी business हो छोटा या फिर बड़ा, आप अपनी खुद की एक वेबसाइट जरूर बनाये, अगर आप का खुद का एक वेबसाइट होगा, लोगो का आप के ऊपर बहुत ही विशवास होगा और वो आप की वेबसाइट पर जरूर visit करेंगे!

website के प्रकार

अब what is website को जानने के बाद यह भी जान लो, कि कौन कौन सी वेबसाइट होती है, वैसे तो वेबसाइट बहुत ही तरह की होती है, पर आप को अपनी वेबसाइट आप के काम के according ही बनानी है, नीचे मैं आपको अलग-अलग वेबसाइट के बारे में बताती हूँ :

what is website

स्थिर वेबसाइट (Static Website)

गतिशील वेबसाइट (Dynamic Website)

ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website)

ब्लॉग वेबसाइट (Blog Website)

पोर्टफोलियो वेबसाइट (Portfolio Website)

व्यावसायिक वेबसाइट (Business Website)

समाचार वेबसाइट (News Website)

फोरम वेबसाइट (Forum Website)

गैर-लाभकारी वेबसाइट (Non-Profit Website)

शैक्षिक वेबसाइट (Educational Website)

सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट (Social Networking Website)

मैंने आप को अलग अलग वेबसाइट के बारे में बता दिया है, अगर आप यह different website के बारे में detail से जानना चाहते हो तो आप को इस लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा! https://blog1010.com/types-of-different-websites/ इस लिंक से आप detail में जान सकते है कि वेबसाइट कितने प्रकार की होती है!

website के बारे में मेरे विचार

मेरे हिसाब से आप को समझ तो आ ही गया होगा कि what is website , अगर फिर भी, आप को कोई भी confusion हो तो, pls मुझे comment box में पूछ सकते हो !मैं आप की सेवा में हाज़िर रहूगी! आप चाहे student है चाहे housewife और चाहे आपका कोई bussiness है, वेबसाइट हर किसी की earning का पहला step है!

मेरा suggestion यही है कि इस आर्टिकल (what is website )को पढ़ कर,आप भी मेरी तरह एक अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर earning start कर दो! तो अब देर किस बात की, आप आज ही एक domain name और hosting लीजिए और अपनी वेबसाइट बना लीजिए !

please अगर आप को मेरे आर्टिकल(what is website)से थोड़ी भी help मिली हो तो like share and comment करना न भूले, मुझे इंतजार रहेगा !

WEBSITE RELATED FAQ

वेबसाइट से कैसे earn करे?

बस आपना एक niche सोचो और वेबसाइट बनाकर Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsored Content जैसे तरीकों से earn करे

वेबसाइट से कैसे बना सकते है?

वेबसाइट को बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है,बस अपना domain और hosting लो और अपने काम के according वेबसाइट बना लो!

क्या वेबसाइट free बनाई जा सकती है?

हाँ, वेबसाइट फ्री में भी बनाई जा सकती है जैसे blogger.com, wordpress.com पर,but earning के लिए आपके पास एक domain और hosting होना चाहिए!

domain and hosing का कितना खर्चा होता है?

2000-5000

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles