Is wordpress free

Is WordPress Free – जानिए क्या वाकई WordPress फ्री है?

hello guys आज फिर से मैं एक नए आर्टिकल को लेकर आई हूँ जिसका नाम है is worpress free, क्या आप भी मेरी तरह एक वेबसाइट बनाना चाहते हो ?क्या आप भी चाहते हो कि आपकी वेबसाइट रैंक करे और आप को अच्छी earning हो तो wordpress से बेहतर कुछ नहीं! मेरी खुद की वेबसाइट में wordpress install है !

is wordpress free

digital marketing की classes join करने से पहले मुझे भी नहीं पता था कि wordpress free है ,पर अब मुझे wordpress के बारे में सब पता चल गया है ! पर अभी भी कुछ लोगो को confusion है कि is wordpress free or not इसी लिए आप सब की cofusion को दूर करने आई हूँ, wordpress use करना तो बहुत ही आसान है!चलो आओ इस ब्लॉग में हम wordpress के बारे में जानते है:

wordpressक्या है?

WordPress एक open source content management system मैनेजमेंट सिस्टम है!जिसमे आप बिना किसी coding से अपनी वेबसाइट बना सकते हो! आप को पता ही है coding मुश्किल काम है ,पर worpress बहुत ही भरोसेमंद और इसे use करना बहुत ही easy है ,मैं खुद wordpress पर अपनी blogging वेबसाइट पर काम कर रही हूँ! इसके features बहुत ही आसान है !आज दुनिया की 50% से भी ज्यादा websites wordpress पर बनी हुई है!

अब सवाल है is wordpress free?

नीचे मैं आप को बताती हूँ is wordpress free or not:

अब सब को लगता है कि wordpree फ्री है, हम कह सकते है ,पर free में कुछ limitations होती है जैसे 1GB data और एक sub domain होता है! acually वर्डप्रेस दो प्रकार का होता है wordpress.com,wordpress.org

WordPress दो प्रकार का होता है:

is wordpress free

1.wordpress.com

यह एक hosted service है जहां आपको वेबसाइट बनाने के लिए कोई होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं होती। बस signup करो और ब्लॉग शुरू करो।

2. wordpress.org

यह एक self-hosted CMS है, जहां आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं — लेकिन इसके लिए आपको domain और hosting खुद लेनी होती है

is wordpress free plan का use

नीचे मैं आप को बताती हूँ is wordpress free plan use करने के फायदे:

  • 1 वेबसाइट बनाने की सुविधा
  • 1GB Storage
  • Free WordPress subdomain (yourname.wordpress.com)
  • Built-in SSL Security
  • Basic Design Templates

अगर आप ब्लॉग बनाना सीखना चाहते हो और आप की hobby personal blog ही बनाना है तो आप wordpress free plan में काम कर सकते हो !मेरा खुद का suggestion भी है कि आप strating से free wordprees plan में काम करे फिर धीरे धीरे उसे upgrade करे !wordpress free plan, housewivies और students के लिए ज्यादा perfect है!

wordpress के paid plan का use

  • Custom Domain Name
  • Web Hosting
  • Premium Themes & Plugins
  • Monetization Options

अगर आप profesionally तरीके से काम करना चाहते हो तो और earning करना चाहते हो, तो आप को wordpress paid plan ही लेना पड़ेगा! आप को अपना खुद का एक domain name और hosting लेनी पड़ेगी! आप अपने plateform पर आपकी खुद की कोई भी वेबसाइट बना सकते हो!

क्या wordpress use करना आसान है?

हाँ, wordpress use करना बहुत ही आसान है इसके बहुत से features है जिनका इस्तेमाल बहुत ही आसान तरीके से होता है जैसे

page

post

apperence

plugins

theme

ऐसे बहुत से features है जिनके नाम से ही clear हो जाता है की इसका क्या use है!

अंतिम विचार

अंत में मेरा कहना यही है कि is wordpress free आर्टिकल ने आपकी बहुत सी confusion दूर कर दी होगी! अगर आप भी beginner है ,तो शुरुआत आप को free wordpress से ही करनी चाहिए ,जैसे जैसे आप की practice हो गई ,आप अपने प्लान को change कर देना ओर wordpress upgrade कर देना! मेरे कहने पर आप भी एक बार wordpress का use कर के देखो ,आप को wordpress से easy कुछ नहीं लगेगा!

अगर आप को मेरा आर्टिकल is wordpress free अच्छा लगा हो तो pls liks, share और comment जरूर करे! मुझे आप के reply का इंतज़ार रहेगा!

questions

wordpress कितने तरह की होती है

wordpress दो तरह की है:
wordpress.com,wordpress.org

wordpress का क्या फायदा है

wordpress का सबसे बड़ा फायदा ,आप को coding सिखने की जरूरत नहीं है क्यों की wordpress use करना बहुत ही आसान है!

क्या WordPress से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हां, WordPress.org पर बनी self-hosted साइट से आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Content से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

क्या मैं WordPress में फ्री वेबसाइट बना सकता हूँ?

हाँ, बिलकुल बना सकते हो, पर आप को subdomain में ही आपने काम करना पड़ेगा! personal blogging के लिए subdomain best है

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles