Email Writing Format in Hindi – सही तरीका और आसान उदाहरण

hello guys मेरा आज का आर्टिकल how to write email writing format बहुत ही फायेदेमंद है, जैसे कि आप सब को पता है कि आज का समय digital हो गया है, और अगर आप एक school के student हो , कही office work करते हो , या आप ने कोई job करना है, तो वहा पर जरूरत पड़ती है email की, और हम confuse हो जाते है कि mail कैसे लिखे ? इसी proplem का solution आज में ले कर आई हूँ!
मेरा promise है, मेरे इस आर्टिकल how to write email writing format को पढ़ने के बाद आप को mail लिखने में कभी कोई problem नहीं होगी ! आज के डिजिटल ज़माने में, email लिखना एक ज़रूरी skill बन गया है। सभी को email writing format आना चाहिए। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि how to write email writing format , तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ़ आपके लिए है।
Email क्या होता है
email का मतलब electronic mail ,यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे हम किसी को digital तरीके से massage करते है चाहे आप student हो जा फिर कही नौकरी करनी है ,हर जगह mail तो जरूरी हो गई है ! ईमेल का उपयोग आज हर फील्ड में होता है – पढ़ाई, नौकरी, व्यापार और पर्सनल बातचीत के लिए भी।
How to write email writing format क्या है ?
नीचे मैं आप को बताती हूँ कि how to write email writing format
email writing format का मतलब किसी को professional और साफ सुथरे तरीके से मेल भेजना इस के कुछ part होते है जैसे:
1. To( जिसको लिखना है )
2. from (आप की तरफ से )
3. Salutation (नमस्ते/Address करना)
4. Subject (ईमेल का विषय)
5. body (msg लिखना )
6. Closing (समाप्ति)
7. signature (आप का नाम )
Email लिखने का सही तरीका
1.To (किसको भेजना है):
यहाँ आप उस व्यक्ति का email address लिखते हैं जिसे आप mail भेजना चाहते हैं।
2.Subject (विषय):
ईमेल का एक छोटा और ऐसा title लिखे जिसे सामने वाला समझ सके कि ईमेल किस बारे में है। मतलब reason बता दो कि आप ने mail क्यों लिखा है
3.Salutation (नमस्कार):
formal mail में – Respected Sir/Madam
informal mail में – Hi / Hello Didi
4.Body (मुख्य संदेश):
यहाँ आप अपनी बात साफ, सरल और point में लिखें। parahgraph में लिखें, Bullet Points से बचें।
5.Closing (समाप्ति):
formal मेल में – Thank You / Yours Faithfully
informal mail में – Take Care / Lots of Love
6.Signature (हस्ताक्षर):
आपका नाम, मोबाइल नंबर, की जानकारी दें।
उदाहरण:
Meenu Arora , mobile number

How to write Email writing format को उदारण के साथ समझते है
मान लो की आप ने कही नौकरी के लिए apply करना है ,और उन को एक mail लिखना है, तो यह उदारण आप के लिए है:
Respected Sir/Madam,
I am writing to apply for the position of [Job Title] at your esteemed company. I have completed my graduation from [University/College Name] and have 5years of experience in the relevant field.
I have attached my resume with this email for your kind consideration. I would be grateful for the opportunity to discuss how my skills can contribute to your organization.
Looking forward to your response.
Thank you.
Yours sincerely,
[Your Full Name]
[Mobile Number]
[Email ID]
[LinkedIn Profile – Optional]
Email लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखे
नीचे मैं आप को बताती हूँ कि how to write email writing format समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- email का विषय (Subject) हमेशा छोटा और स्पष्ट रखें।
- language clear रखें।
- लंबी-लंबी बातें न करें, point में बात करें।
- बिना जरूरत के attachment न जोड़ें।
- spelling और grammer जांच करें।
- email भेजने से पहले Preview करें।
final thought
मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को पता चल ही गया है how to write email writing format,अब तो कोई confusion नहीं होनी चाहिए ! Email लिखना कोई मुश्किल काम नहीं है, यह तो कोई 8th क्लास का बच्चा भी लिख सकता है !अगर एक बार आप ने professional तरीके से mail लिखना सीख लिया तो, फिर आप अपनी नौकरी के लिए कही भी apply कर सकते है!अगर आपका mail अच्छे तरीके से लिखा होगा तो, सामने वाले के आगे भी आपका professional image बनता है!
अगर आप को मेरा आर्टिकल how to write email writing format को पढ़ कर कोई मदद मिली हो तो pls like share and comment कर के जरूर बताना
FAQ
क्या ईमेल हिंदी में लिख सकते हैं?
हाँ email हिंदी में भी लिख सकते है, पर english में लिखा हुआ email थोड़ा perfessional लगता है!Google Input Tool से हिंदी में भी ईमेल लिख सकते हैं।
क्या नौकरी के लिए ईमेल में सिर्फ Resume भेजना काफी है?
नहीं, साथ में एक cover latter में अपना bio data और नौकरी पाने का कारण भी लिखना!
Email और Gmail में क्या फर्क है?
Emai lमतलब किसी को mail भेजना और gmail मतलब ईमेल भेजने का platform
Email लिखने का फॉर्मल तरीका क्या है?
1.To( जिसको लिखना है )
2. from (आप की तरफ से
3. Salutation नमस्ते/Address करना)
4. Subject (ईमेल का विषय)
5. body (msg लिखना )
6. Closing (समाप्ति)
7. signature (आप का नाम )