how to start digital marketing from home- घर बैठे कैसे Digital Marketing शुरू करें

digital marketing क्या है?
hello guys मेरा आज का आर्टिकल how to start digital marketing from home हैं, डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है! यहां हम अपने business and products का प्रसार करते हैं, आज का समय डिजिटल हो गया है ,हर product online हो गया है और payment method भी online हो गया है, इस लिए digital marketing को सीखना जरूरी हो गया है, इसका मकसद online audience को आकर्षित करना और उन्हें ग्राहक में बदलना है।इसे सीख कर हम लाखो की earning कर सकते है!
अगर आप को digital marketing के बारे में नहीं पता तो कोई बात नहीं मैंने भी जब digital marketing की दुनिया में कदम रखा था ,तो मुझे भी कुछ भी नहीं पता था पर अब मैं घर से ही अच्छी earning कर रही हूँआओ इस artical मैं जानते है कि how to start digital marketing from home:
घर से डिजिटल मार्केटिंग क्यों सीखें?
आज के समय सब की life व्यस्त हो गई है, किसी के पास बाहर जाकर सिखने का वक्त ही नहीं है और कुछ घरो में allowed ही नहीं करते कि बाहर जाकर काम किया जाये तो ऐसे लोगो के लिए how to start digital marketing from home बहुत बढ़िया option है !घर से सीखने के बहुत फ़ायदे है :
1 कम लागत– घर से डिजिटल मार्केटिंग सीखनें से कम पैसे लगते है online फीस कम होती है offline के मुकाबले
2 समय की बचत – आने जाने का समय भी बच जाता है और हमे काम करने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है
3 दुनिया भर में अवसर– हम घर से ही सीख कर घर से ही काम कर सकते है और अच्छी earning कर सकते है, जैसे SEO ,content writing
4काम और घर के बीच संतुलन– हम घर पर रह कर आपने काम और आपने परिवार का ध्यान रख सकते है !

डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें: Step-by-Step गाइड
1. niche तय करें
पहले खुद से पूछे कि आप को किस मैं दिलचसपी है, आप एक ही niche पर काम करे ,आप starting blogging से कर सकते है !इस में आप को content लिखना आ जाएगा ! फिर आप किसी भी product के बारे मैं आसनी से लिख सकते है!
2 आवश्यक skill
- SEO– on page and off page seo
- Canva basic design-graphics degins
- content writing– product के बारे मैं लिखना
- social media marketing-facebook ,instagram,linkdin
- meta ads-ads की जानकारी
- email marketing-mail की जानकारी
इनमें से अगर आप एक बी skill सीख लेते है तो आप घर बैठ कर भी अच्छी earning कर सकते है!

3 आवश्यक tools
- Google Analytics (निशुल्क)
- Google Search Console
- Canva (फ्री व पेड प्लान)
- Mailchimp (फ्री प्लान)
- WordPress / Wix / Blogger – ब्लॉग सेटअप करने के लिए
4 मार्गदर्शन और सीखने के method
- youtube
- google digital unlocked
5 portfolio and networking
- अपने की गई परियोजनाएँ वहाँ दिखाएँ
- linkdin profile update करें
- online digital marketing programe में भाग ले
घर बैठे online job कहां और कैसे पाएं?
- सीधे कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन
- linkdin, naukri.com,intershala पर अपना profile बनाए और उसे update करते रहे!
- Freelancer Platforms – Upwork, Fiverr – प्रोफाइल बनाएं और शुरुआती प्रोजेक्ट लें
शुरुआती टिप्स(tips for beginner)
शुरुआत में आप लगातार सीखते रहे,comipition ज्यादा है, पर आप को हार नहीं माननी है !आप को पूरी लगन और मेहनत के साथ ही काम करना है! आप को शुरुआत में नहीं देखना है कि आप की वेबसाइट पर traffic आ रहा है जा नहीं ,बस आप को अपनी website पर काम करना है जिसमें आप को interest है उस पर ही काम करना है !
starting मैं आप को low compition keyword पर ही काम करना हैं ,जैसे जैसे आप काम करते जाए गए, वैसे ही आपका pratice हो जाऐगा फिर आप किसी भी keyword पर काम कर सकते है
निष्कर्ष(conclusion)
अब आप समझ ही गए कि how to start digital marketing from home क्या है ? मेरे को नहीं लगता की इससे better earning का कोई और साधन है digital marketing एक ऐसा plateform है जिसकी earning से आप आपने परिवार की जरूरते पूरी कर सकते है ,बस आप को मेहनत से काम करना है! डिजिटल मार्केटिंग ऐसा प्लेट फॉर्म है जिस पर सिर्फ आप को skill सीखने की जरुरुत्त है! आप अपना business भी कर सकते हो और अच्छी job भी कर सकते हो!
अगर आप को मेरा आर्टिकल अच्छा लगे तो pls like share and comment करे ,मुझे आप के reply का इंतज़ार रहेगा
FAQ(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
digital marketing क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यहां हम अपने business and products का प्रसार करते हैं,
क्या जरूरी है अंग्रेजी आती हो?
पूरी english तो नहीं लेकिन content, email, analystic में काम आती है। हिंदी में भी opition बहुत हैं।
घर से डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?
3 -6 महीने
क्या हर कोई यह काम कर सकता है?
हाँ, बस आपको internet का knowledge हो और थोड़ा पढ़ना लिखना आता हो
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कहां और कैसे पाएं?(how to start digital marketing from home)
सीधे कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन
linkdin, naukri.com,intershala पर अपना profile बनाए और उसे update करते रहे!
Freelancer Platforms – Upwork, Fiverr – प्रोफाइल बनाएं और शुरुआती प्रोजेक्ट लें