Meta Ads Campaign कैसे चलाएं? | Beginners के लिए आसान गाइड हिंदी में
hello guys आज फिर से एक नए आर्टिकल के साथ जिसका नाम है how to run meta ads campaign, अगर आप को meta ads के बारे में थोड़ा भी पता है, तो आसानी से meta ads चला सकते हो, अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं मैं starting से बताती हु कि meta ads क्या है और हम meta ads campaign को क्यों चलाते है ? जैसे की आप को पता ही है, आज के digital समय मैं ऐसा कोई इंसान नहीं जो आपने business को न बढ़ाना चाहता हो ,जब वह अपने business का प्रचार facebook और instagram पर करता है उसी को meta ads कहते है!

Meta Ads Campaign एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अपने products and services को करोड़ों लोगों तक पहुँचा सकते हैं — वो भी अपने बजट में !अगर आप एक शुरुआती (beginner) हैं और जानना चाहते हैं कि how to run meta ads campaign , तो ये ब्लॉग आपके लिए है।
Meta Ads क्या है?
जब आपने किसी products या services को बेचना होता है तो आप social media plateform जैसे facebook, instagram पर डालते है और जब कोई user, Facebook या Instagram स्क्रॉल करते हैं, तो बीच-बीच में कुछ पोस्ट दिखती हैं जिन पर “Sponsored” लिखा होता है — वही होते हैं Meta Ads।
इन Ads की मदद से कोई भी दुकानदार, ऑनलाइन बिज़नेस या क्रिएटर अपने प्रोडक्ट्स, सर्विस या वेबसाइट को ज्यादा लोगों तक पहुँचा सकता है।
Meta Ads कहाँ दिखते हैं?
- Facebook News Feed
- Instagram Feed & Stories
- Messenger Ads
- Audience Network
Meta Ads Campaign चलाने के लिए ज़रूरी चीज़ें
Facebook Business Manager account
यहाँ से आप Ad चलाने के लिए सब कुछ control करते हैं।
Facebook Page
facebook page के बिना आप ad नहीं चला सकते!
Instagram account (Optional)
अगर आप instagram पर भी ad चलाना चाहते हैं, तो instagram account बनाना होगा!
Payment Method
Meta Ad के लिए credit/debit card , UPI, या Net Banking का उपयोग कर सकते हैं।

how to run meta ads campaign? (Step-by-Step Guide)
Campaign Objective चुनें
जब आप Ad Manager खोलेंगे तो सबसे पहले पूछा जाएगा कि आपका Goal क्या है:
- sale campaign
- lead campaign
- traffic campaign
- Engagement (Post likes, shares)
आप को अपनी जरूरत के अनुसार अपने goal को select करना है ,शुरुआत में “Traffic” या “Engagement” चुनें।
Audience Targeting सेट करें
अब आप को यह देखना है कि आप का ad किन लोगो को दिखे उस हिसाब से आप audience set करे जैसे
Location: भारत
Age Group: 18-45 साल
Gender: Male/Female/Both
Interests: जैसे कपड़े, फिटनेस, खाना आदि
Budget और Schedule सेट करें
- Daily Budget: ₹100 से शुरुआत कर सकते हैं।
- Lifetime Budget: पूरे campaign के लिए ₹500 जैसे रखें।
starting में आप daily budget ही रखे जैसे ही आप के ads पर clicks ज्यादा आने लगे तो फिर अच्छा चलने वाले Ads को बढ़ाएं।
Ad Format और Creative बनाएं
video ad
image ad
Carousel (एक से ज़्यादा फोटो)
Canva, InShot, CapCut से आप पोस्ट बना सकते हैं। एक अच्छा सा post बना कर उस पर 50% off रखे और CTA button लगाए, लोग offer वाली ad को ज्यादा like करते है!
perview और Publish करें
अब Campaign को एक बार perview करें, और “Publish” बटन दबाएं। आपका Ad अब perview में जाएगा और कुछ ही घंटों में Live हो जाएगा।

Meta Ads Campaign का Performance कैसे देखें?
Ads Manager में जाकर आप ये देख सकते हैं:
- कितने लोगों ने Ad देखा (Impressions)
- कितनों ने क्लिक किया (CTR)
- एक क्लिक की कीमत कितनी है (CPC)
- कितने रूपए खर्च हुए (Total Spent)
निष्कर्ष
meta ads मतलब facebook ad एक ऐसा powerfull platform है, जिस पर आप बहुत ही earning कर सकते हो! meta ads का setup करना बहुत ही आसान है, बस शुरुआत सही तरीके से करें। starting में थोड़ा बजट कम रखे, धीरे-धीरे Strategy Improve करें। meta ads एक work from home है, जिस से आप आराम से घर बैठकर कर सकते है ,आप किसी ओर का ad चला कर उससे भी earning कर सकते हो!
आज ही Ad चलाकर अपने brand को हज़ारों लोगों तक पहुंचाएं!
अगर आप को मेरा आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो pls like share and comment जरूर करे!
FAQ – Meta Ads Campaign
meta ads and google ads में क्या फर्क है?
meta ads facebook and instagram पर चलते है, जब कि google ads youtube पर चलते है
क्या ₹100 में भी Ads चला सकते हैं?
हाँ, Meta आपको ₹50-₹100 में भी Ads चलाने की सुविधा देता है।पर आप शुरुआत कम से ही करे!
क्या बिना वेबसाइट के Meta Ads चल सकते हैं?
हाँ, आप Facebook Page या Instagram Post पर Traffic ला सकते हैं।
meta ads से earning कैसे कर सकते है?
meta ads से earning दो तरीको से हो सकती है, एक तो आप खुद अपने business को बढ़ाने के लिए products और services का ad लगा कर ट्रैफिक ला सकते हो! एक दुसरो के लिए ad चलाने के पैसे ले सकते है, depend आप के ऊपर करता है कि आप को कितनी और कैसे earning करनी है
कौन सा Campaign Objective Beginners के लिए best है?
engagement campaign से शुरुआत करें।