How to Run Free Google Ads – गूगल एड्स फ्री में कैसे चलाएं?
Introduction – गूगल एड्स को फ्री में चलाना क्या संभव है?
hello guys मेरा आज का एक नया आर्टिकल how to run free google ads ,मेरे इस आर्टिकल में मैं आप को अच्छे से google ads के बारे में बताने वाली हूँ, जैसे कि आप को पता ही है, कि आज के समय में ऐसा कोई इंसान नहीं है, जो कमाना नहीं चाहता और आपने business को बढ़ाना नहीं चाहता ! हर कोई आपने business को बढ़ाने के तरीके ढूढ़ता रहता है, उनमें से एक तरीका है google ads ,सबको लगता है की google ads करना पैसे वालो का खेल है, पर ऐसा कुछ नहीं बस आप को सही तरीका पता होना चाहिए !
अगर सही तरीका नहीं पता तो मैं किस दिन काम आऊगी ! घबराए नहीं इस ब्लॉग में हम जानेंगे how to run free Google Ads, यानी गूगल एड्स को बिना पैसे खर्च किए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं आप को जीरो से हीरो बनाने तक का सफर :

Google Ads क्या हैं?
Google Ads एक online advertising platform है जहाँ आप अपने products, services या website को google search, YouTube, Gmail और दूसरी website पर permote कर सकते हैं।
जब भी आप Google पर कुछ search करते हैं और ऊपर “Sponsored” लिखा हुआ result देखते हैं – वो Google Ads का ही हिस्सा होता है।
क्या Google Ads फ्री में चलाए जा सकते हैं?
जी हाँ! अगर आप सही तरीकों को अपनाएं, तो आप गूगल की कुछ free services, trials और indirect methods की मदद से बिना पैसे खर्च किए Google Ads चला सकते हैं। हालांकि ये 100% paid ads जैसे नहीं होंगे, लेकिन आपकी visibility और reach को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होंगे।
how to run free google ads
नीचे मैं आप कोstep by step बताती हूँ how to run free google ads:
अगर आप first time google ads use कर रहे है तो google आपको 2000-₹5000 तक का free ad credit देता है!
Step-by-step आसान तरीका:
- google ads की वेबसाइट पर जाए
- एक account बनाए और login करे
- Promo Code वाला Offer देखें
- Promo Code Apply करें
- Credit मिलने के बाद Ads चलाएं
Google Ad Grants (NGOs के लिए)
अगर आप एक NGO या nonprofit organization चलाते हैं, तो Google आपके लिए एक खास योजना लेकर आया है – Google Ad Grants।
हर महीने $10,000 (लगभग ₹8 लाख) का फ्री ad credit।
यह एक बहुत ही शानदार मौका है social work करने वालों के लिए
Google My Business के Through Free Visibility
अगर आपका कोई local business है तो google my business आप के लिए best है आप गूगल पर free account बना कर अपने produts और services डाल सकते है! Google My Business एक दमदार तरीका है फ्री प्रमोशन का।
- Google My Business पर अकाउंट बनाएं
- अपना बिज़नेस verify करें
- Photos, timing, services add करें

किन लोगों को how to run Free google ads से फायदा मिल सकता है?
youtuber
freelancer
bloggers
local shopkeeper
ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
how to run free Google Ads मे ध्यान रखने वाली जरूरी बातें:
free वाले method से traffic slow आता है, जल्दबाज़ी न करे
content seo and keywords पर ध्यान देना ज़रूरी है
google की policy को follow करे, अपनी मर्ज़ी न करे
निष्कर्ष (conclusion)
अब तो आपको पता चल गया कि how to run free google ads क्या होता है, अगर आप को पैसे खर्च नहीं करने तब भी आप गूगल के कुछ free tools का इस्तेमाल करके earning कर सकते हो! पर आप को पता है कि free method से earning बहुत ही धीरे धीरे होती है! मेरा सुझाव यही है कि srating में भले आप free करो पर जैसे earning start हो गई ,तो थोड़ा invest भी करो, बस आपको थोड़ी smartness और सही strategy की ज़रूरत है। आज ही इन तरीकों को आज़माएं और अपने business या content को Google पर चमकाएं।
अगर आप को मेरा आर्टिकल how to run free google ads अच्छा लगा तो pls like share and comment करना न भूले और मुझे बताए की मेरा next article क्या हो ?….
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या बिना पैसे दिए भी Google पर वेबसाइट रैंक कर सकती है?
हाँ, अगर SEO सही से किया होगा तो बिना पैसे दिए भी Google पर वेबसाइट रैंक कर सकती है
क्या Google Ads सभी के लिए फ्री में चलता है?
नहीं कुछ condions में new user के लिए google ads free में चलता है
क्या बिना वेबसाइट के भी Google Ads चला सकते हैं?
हाँ, अगर आप के पास you tube channle या facebook page है तो, लेकिन वेबसाइट होने से trust और control ज्यादा होता है!
Google Ads और Google My Business में क्या फर्क है?
Google Ads एक paid platform है जिससे आप किसी को पैसे देकर अपना ad दिखाते हैं।
जबकि Google My Business एक free tool है जिससे आप अपने local business को search और map पर दिखा सकते हैं।
क्या student या beginner भी Google Ads चला सकते हैं?
हाँ, बिलकुल यह तो आप पर depend करता है ,अगर आप सीखना चाहते हैं, तो Google Ads का demo mode, YouTube tutorials और free courses से आप शुरू कर सकते हैं।