how to earn money from WordPress–WordPress से पैसे कैसे कमाएं?

hello guys मेरा आज का आर्टिकल जिसका नाम है how to earn money from WordPress , जैसे कि आप सब को पता है कि online earning के बहुत से method है, पर उन सब में से best है wordpress,क्युकि आज का समय digital हो गया है, हर चीज़ online हो गई है!
ऐसे में अगर आप के पास भी आपकी कोई वेबसाइट है तो आप WordPress की help से जितना चाहो कमा सकते हो, बस आप पे depend करता है कि आप कितना टाइम निकाल पाते हो और सबसे अच्छी बात आप को कही जाने की जरूरत नहीं, आप घर से ही earning कर सकते हो ! बस ध्यान में रहे की आप का niche एक ही हो, मतलब आप अपनी वेबसाइट पर कौन सा काम करना चाहते हो ! अब मैं आपको बताती हूँ कि how to earn money from WordPress:
WordPress क्या है और ये पैसे कमाने में कैसे मदद करता है?
WordPress एक open sources management system है जिसमे आप को coding सिखने की जरूरत नहीं होती आप बहुत easy तरीके से WordPress पर काम कर सकते हो ,WordPress के features बहुत ही आसान तरीके से use होते है, मेरी खुद की website WordPress पर बनी हुई है और आज मैं अच्छी earning कर रही हूँ नीचे मैं आप को बताती हूँ कि how to earn money from WordPress के क्या -क्या तरीके है:

how to earn money from wordpress के तरीके:
1.Affiliate Marketing से WordPress पर कमाई कैसे करें?
Affiliate marketing का मतलब होता है — किसी दूसरे के products को promote करना और हर sale पर कमीशन पाना।जैसे-amazon ,flipkart,blinkit.
ऐसे बहुत सी sites है यहां आप दूसरे के products sale कर के कमीशन बना सकते हो
अपने ब्लॉग पर honest product reviews लिखें
लिंक में अपनी affiliate ID जोड़ें
2.WordPress पर blog बना कर earning करना
- आप WordPress बहुत ही easy tool है जिसपे आप blogging website से earning कर सकते है
सबसे पहले अपना एक niche रखे
फिर wordpress में post में जाकर post एक new पोस्ट लिखो
उसमें keyword research और SEO करो
SEO सही है तो हमारी वेबसाइट गूगल पैर रैंक करती है और अपनी earning start होती है
3. WordPress पर E-Book, कोर्स या digital products कैसे बेचें?
आज कल लोग ज्यादातर online pdf खरीदना ज्यादा पसंद करते है, तो आप digital ebook बना कर sell कर सकते है! wordpress से ebook बनाना बिलकुल आसान है. ebook name ऐसा होना चहिये की लोग उसे ढूंढे जैसे how to earn money from wordpress
- WooCommerce से payment gateway जोड़ें
- अपनी knowledge को product में बदलें
4.AdSense और Ad Networks से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपकी वेबसाइट पर traffic अच्छा है, तो आप ads से भी कमाई कर सकते हैं।
Popular Ad Networks:
- Ezoic (high traffic blogs के लिए)
- Google AdSense
- Media.net
5.WordPress-plugins से कमाई
- woocommerce -plugins से हम अपने products को आसानी से sell कर सकते है
- pretty Links – Affiliate links को manage करने के लिए
- elementor -इस plugins से हम अपनी वेबसाइट को design कर सकते है और एक landing पेज बना कर उस पर आपने product का ad चला सकते है!
6.blogger की journey wordpress -earning
how to earn money from wordpress का best तरीका जो मैं अपना रही हूँ…
अगर आप भी मेरी तरह एक blogger है तो जो मैंने follow किया है same आप करो ऐसे आप भी मेरी तरह earning कर सकते हो ! मैंने मेरी खुद की वेबसाइट blog 010.com worpress से ही बनाई है
- WordPress blog बनाएं Hostinger से
- Niche चुनें – मैंने blogging चुना है आप अपनी hobby के according चुन सकते हो (जैसे Finance, Fashion, Tech)
- Regular content डालें (SEO-friendly)
- Social media से traffic लाएं
- Affiliate + AdSense + Freelance services शुरू करें
- Audience का trust बनाए रखें
- धीरे-धीरे digital products बेचें
यह how to earn money from wordpress के अलग -अलग तरीके है ,आप इनमें से कोई भी तरीका अपना कर earning कर सकते है
last thought
अगर आप ने मेरा आर्टिकल पढ़ा है तो आप को पता चल ही गया कि how to earn from wordpress !मेरे को नहीं लगता की worpress से आसान earning करने का तरीका कोई होगा, क्युकि wordpress को use करना बहुत ही आसान है, इसके features इतने आसान है, कि कोई भी इसे समझ सकता है, बस आप को मेरी तरह एक domain और hosting लेनी पडेगी और आप उस पर अपना कोई भी काम start कर सकते हो !
अगर आप को मेरा how to earn money from wordpress का तरीका अच्छा लगा हो, तो pls मुझे comment box में बताना और like and share तो आप कर ही दो गे!
FAQ
wordpress के क्या फायदे है ?
wordpress में काम करना easy है क्युकि हमे coding सीखने की जरूरत नहीं पड़ती
wordpress से पैसे कैसे कमा सकते है ?
wordpress एक open source platform है, लाखो लोग इस पर अलग -अलग तरीको से earning कर रहे है जैसे digital marketing, freelancing ,Ebook digital product , affiliate marketing etc
WordPress blog को Google पर कैसे rank कराएं?
High-quality content लिखें!
SEO plugins जैसे Rank Math या Yoast का use करें!
Backlinks बनाएं और social media पर content share करें!
is wordpress free or not?
srating आप free में कर सकते हो, अगर आप को सच में earning करनी है, तो अपना एक domain name and web hosting खरीदे! और अपनी खुद की वेबसाइट बनाए !मैंने भी खरीदा है मेरी website blog1010.com है!
[…] ऐसे बहुत से features है जिनके नाम से ही clear हो जाता है की इसका क्या use है! […]
[…] खुद की वेबसाइट बना कर प्रोफाइल दिखाएं […]