how to earn from website

how to earn from website– वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?

hello guys आज फिर से एक नया कंटेंट लिखा है, जिसका नाम है how to earn from website जैसे की आप को पता ही है कि आज का समय digital है और हर कोई अपने products or services को online बेचना और खरीदना चाहता है! ऐसे में हम लोग भी अपनी खुद की एक वेबसाइट बना कर कुछ भी बेच सकते है और earning कर सकते है! अगर आपके पास एक वेबसाइट है और उस पर ट्रैफिक आ रहा है, तो उसे पैसे में कैसे बदला जाए – यही इस ब्लॉग का मकसद है। तो चलो आओ हम detail से जानते है कि website क्या है और how to earn from website

how to earn from website

website क्या है?

सधारण शब्दों के कहुँ तो website का मतलब एक ऐसा स्थान जहा हम आपने सामान को रख कर बेच सकते है !वेबसाइट एक webpages का समूह है! जिसे कोई व्यक्ति, कंपनी या संस्था बनाती है ताकि जानकारी, सर्विस या प्रोडक्ट को online दिखाया जा सके।बस आप का niche एक ही होना चाहिए मतलब आप को website पर कौन सा काम करना है !जैसे blogging,business ,services आप किसी भी तरह का वेबसाइट बना कर जितना चाहो earn कर सकते है!मैं नीचे कुछ तरीके बताती हूँ की हम वेबसाइट से कैसे पैसे कमा सकते है मतलब how to earn from website:


how to earn from website के तरीके

नीचे मैं आप को how to earn from website के तरीके बताती हूँ

1 blogging website से earning

नीचे मैं आप को बताती हूँ क़ि how to earn from website आर्टिकल में मैंने कैसे blogging से starting किया था:

अगर आप के पास एक blogging वेबसाइट है तो आप बहुत ही अच्छी earning कर सकते हो ,मेरी खुद की एक blogging website है जिसका नाम है blog 1010.com , मैंने अपनी वेबसाइट पर consistancy maintain की हुई है, मतलब मैं हर रोज़ एक blog अपनी वेबसाइट पर लिखती हूँ, पर जरूरी नहीं है आप one week में तीन आर्टिकल भी लिख सकते हो !मै आप को बताती हूँ कि आर्टिकल लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना है

  • 1 आप का आर्टिकल copy paste नहीं होना चाहिए, खुद से ही सारा कंटेंट लिखना है
  • 2 आप का topic trending होना चाहिए, जैसे मेरा है digital marketing
  • 3 आपकी वेबसाइट अच्छे से design की हो जैसे pages ,post ,colour ,images ,layout
  • 4 आपका niche एक होना चाहिए !
  • 5 आर्टिकल का SEO ध्यान से करना है

अगर आप ने यह steps follow कर लिए तो आपकी वेबसाइट गूगल के top page पर rank करेगी और आप को earning करने से कोई नहीं रोक सकता!

2 Google AdSense से पैसे कमाना

google adsense आप की वेबसाइट पर ad चलाता है, जब कोई user उस ad पर click करता है तो आप को earning होती है !अगर हर रोज़ आप की वेबसाइट पर 1000 visitors भी आते है तो गूगल आपको इसका 2% देता है जनि आप महीने का 5000 से 15000 तक कमा सकते हो ,इसमें इतनी मेहनत भी नहीं लगती, अब देखो की आप को google ads चलाने के लिए के क्या करना है

steps

अपनी वेबसाइट पर 20-25 पोस्ट डालें।

Google AdSense पर sign up करें।

Approval मिलने के बाद ads लगाएं

3 Affiliate Marketing से पैसे कमाना

अगर आप किसी producs और services का link अपनी वेबसाइट पर डालते हो और कोई user उस link से कुछ खरीदता है तो, आप को 15% कमीशन बनता है जैसे अगर आप ने amazon पर अपना कोई produst डाल कर उस पर अपना link लगा दिया तो, जैसे ही कोई user लिंक पर क्लिक करता है तो आप को earning होती है!इसके बिना आप flipkart और hostinger पर भी affiliate link लगा सकते हो!

how to earn from website

4 Digital Products से पैसे कमाना

अगर किसी भी topic में expert है तो उसका pdf form में एक E-BOOK बना कर उसे भी online sell कर सकते हो ,उस EBOOK का ad भी अपनी वेबसाइट पर चला सकते हो

example

मान लो अगर आप को bloggingअच्छे से आती है ,तो आप का topic- hindi main blogging kerna seekhe, इस topic पर आप EBOOK बना कर sell कर सकते हो!

5 अपनी Freelance Services से पैसे कमाना

अगर आप content writing, graphic design, SEO, या web development जानते हैं तो अपनी वेबसाइट को portfolio की तरह use करके clients ला सकते हैं!

अब मैंने आप को how to earn from website के अलग अलग तरीके बता दिए है, आप अपना niche पकड़ो और मेरी तरह earning करो!


अंतिम विचार

अंत में मेरा कहना यही है कि, अगर आप भी मेरी तरह website से earning करना चाहते हो तो, pls अपना एक domain aur hosting लो और अपनी hobby के accoding कोई एक वेबसाइट बना लो ! अगर फिर भी आप को मेरे इस article (how to earn from website) में कुछ न समझ आये तो, आप मुझे commet box में पूछ सकते हो!

अगर आप शुरुआत कर रहे हैं, तो सबसे पहले quality content लिखें, फिर धीरे-धीरे Google AdSense, Affiliate Marketing, और Digital Products जैसे तरीकों से website monetize करे

मेरे आर्टिकल how to earn from website को pls like, share, and comment करना न भूले


people ask the question

क्या वेबसाइट free में बनती है?

नहीं, इसके लिए आप को एक domain and hosting लेनी पड़ती है

वेबसाइट से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

अगर आप consistancy maintain करते है तो, 3-6 month में earning start हो जाती है!

वेबसाइट में कौन सी language use करनी चाहिए

जो lanuage लोगो को समझ में आये जैसे हिंदी और english मेरे सारे आर्टिकल हिंदी में है!

वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते है?

वेबसाइट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, बस आप के पास time और internet का knowledge हो,और आप का एक niche होना चाहिए कि आप को कौन सा वेबसाइट बनाना है!

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles