how to delete emails 2025 guide

how to delete emails- बिलकुल आसान तरीके से हिंदी में guide

परिचय: Email Delete कैसे करें

how to delete emails

hello guys आज फिर से एक नया आर्टिकल लिखा है जिसका नाम है, how to delete emails , अगर आप को भी नहीं पता की फालतू की emails कैसे delete करनी है तो कोई बात नहीं, हर काम सिखने के बाद आ ही जाता है !

आज का समय digital है और हर किसी के पास emails के बहुत से accounts है, जैसे Gmail, Yahoo Mail या Outlook. लेकिन सालों तक email आने से inbox में हजारों पुराने, बेकार और unnecessary emails जमा हो जाते हैं, जिससे storage भर जाता है और जरूरी mails ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है। पर आज के बाद ऐसा कुछ भी नहीं होगा क्योकि आज इस ब्लॉग में मैं आप को step by step guide करने वाली हूँ कि how to delete emails :


Gmail से ईमेल delete कैसे करें (मोबाइल और कंप्यूटर)

Mobile (Gmail App) में Email Delete करने का तरीका:

नीचे मैं आप को बताती हूँ कि how to delete emails in mobile:

  1. Gmail App खोलें
  2. जिस email को delete करना है उस पर press करें
  3. Multiple emails select करने के लिए बाकी emails पर भी press करें
  4. ऊपर दिए गए Delete Icon पर क्लिक करें
  5. Email trash में चला जाएगा

Computer (Web Browser) में Gmail से Email Delete:

नीचे मैं आप को बताती हूँ कि how to delete emails in computer

  • 1.google crome पर जाएं
  • 2.Login करें
  • 3.Email के सामने वाले box को check करें
  • 4.ऊपर वाले Delete icon पर click करें
  • 5.Emails trash में चले जाएंगे

Yahoo Mail Se Email Delete कैसे करे Mobile पर:

mobile पर

  • Yahoo Mail app खोलें
  • Email select करें
  • ऊपर दिए गए Trash Icon पर tap करें
  • Email delete हो जाएगा

Computer पर:

  • google crome पर जाएं
  • Login करें
  • एक या कई emails select करें
  • ऊपर के Delete बटन पर click करें

Outlook Se Email Delete कैसे करे

how to delete emails

mobile पर:

  • Mobile Outlook App खोलें
  • जिस email को हटाना है उसे tap करें
  • Multiple emails select करने के लिए एक-एक करके tap करें
  • ऊपर delete icon दबाएं

Computer पर:

google crome पर जाए
outlook open करे
Login करें
Email के बाईं तरफ checkbox पर click करें
ऊपर दिए delete icon पर क्लिक करें


Email Delete करने के फायदे

how to delete emails के बहुत फायदे है :

  • storage खाली हो जाता है
  • दूसरी ईमेल असानी से inbox में आ जाती है
  • Data leak का खतरा कम होता है (बेकार links वाले spam emails हटाने से)
  • moblile और computer की speed भी बढ़ जाती है

Bulk Emails एक साथ delete कैसे करे

Gmail में:

  1. gmail app में जाओ
  2. सभी emails को select करें
  3. ऊपर “Select all conversations” पर क्लिक करें
  4. अब delete बटन दबाएं

Yahoo में:

  1. किसी folder (जैसे Promotions) में जाएं
  2. Top पर “Select All” बटन दबाएं
  3. फिर delete करें

Outlook में:

  1. Search में पुरानी date डालें
  2. सभी emails select करें
  3. Delete करें

final thought

अब मैंने आप को बता दिया कि how to delete emails ,मैंने आप को सब app like gmail, outlook, yahoo में emails को delete करना बता दिया है, अब आप को कोई confussion नहीं होनी चाहिए अगर फिर भी आप से कोई mail delete नहीं हो रही तो, आप मुझे comment में पूछ सकते हो! समय-समय पर emails delete करते रहिए और storage space को खाली रखिए।

अगर आप को मेरा आर्टिकल how to delete emails अच्छा लगा हो तो pls like share and comment करे!


people ask the question

क्या Gmail से delete किया हुआ email वापिस आ जाता है?

हाँ 30 दिन तक वापिस आ जाता है

क्या एक साथ हजारों emails delete करना safe है?

हाँ लकिन delete करने से पहले check जरूर करे कि कोई जरूरी mail तो नहीं है

क्या delete किए गए emails वापिस लाए जा सकते हैं?

अगर आप ने permanent delete नहीं किया है तो क्युकि 30 दिन तक delete mails trash में होती है

Yahoo में permanently delete कैसे करें?

Ans: Trash में जाकर “Empty Trash” दबाएं।

emails delete करने के क्या फायदे है ?

storage खाली हो जाता है
दूसरी ईमेल असानी से inbox में आ जाती है
Data leak का खतरा कम होता है (बेकार links वाले spam emails हटाने से)
moblile और computer की speed भी बढ़ जाती है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles