best WordPress plugins (2025guide)

Best WordPress Plugins in Hindi – ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए बेस्ट प्लगइन्स (2025 Guide)

परिचय

मेरा आज का आर्टिकल best wordpress plugins आप की वेबसाइट बनाने में बहुत काम आने वाला है! इस आर्टिकल की help से आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से बना कर google पर top पर rank कर सकते है! मेरा सवाल यह है क्या आप भी मेरी तरह अपनी WordPress website को powerfull और user friendly बनाना चाहते है ? अगर हाँ, तो आपको WordPress plugins की ताकत को समझना बहुत ज़रूरी है। तो आओ मेरे साथ आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे – Best WordPress Plugins in Hindi, जो हर blogger को 2025 में ज़रूर install करने चाहिए।

best WordPress plugins

Best WordPress Plugins क्या होता है?

best wordpress plugins एक छोटा सा software tool होता है, जिसकी मदद से वेबसाइट पर काम करना बिलकुल easy हो जाता है, और हमारी वेबसाइट में एक नया feature add हो जाता है! जैसे wp rocket को install करने से वेबसाइट की speed बढ़ जाती है ,ऐसे ही अगर आपको अपनी साइट पर Contact Form चाहिए, तो बस एक plugin जैसे WPForms install करे !वैसे तो plugins की कोई कमी नहीं है ,पर मैं आप को free website बनाने वाले plugins के बारे में बताती हूँ!


free और paid plugins

WordPress में हज़ारों free plugins उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ advanced फीचर्स के लिए आपको Paid Version लेना पड़ सकता है।शुरुआती bloggers के लिए free plugins काफ़ी होते हैं। बाद में जब आप की थोड़ी earning start हो गई तो ज़रूरत के हिसाब से आप upgrade कर सकते है


top 5 Best WordPress Plugins (2025 में सबसे ज़रूरी)

नीचे मैं आप को बताती हूँ 5 best WordPress Plugins:

Rank Math – Best SEO Plugin

Rank math एक ऐसा plugin है ,जोकि बहुत ही powerfull है, जिसे मैं खुद use कर रही हूँ, और आज अपनी वेबसाइट पर अच्छी earning कर रही हूँ! यह एक ऐसा plugin है जिसकी वजह से मेरी website गूगल पर rank कर रही है! अगर आप भी Blogging की शुरुआत कर रहे हैं तो ,Rank Math आपके SEO को संभाल लेगा।
Features:

On-page SEO analysis

Schema markup

XML Sitemap auto-generate

Beginner-friendly dashboar

Elementor – Drag & Drop Page Builder

अगर आप को coding नहीं आती तो, घबराने की जरूरत नहीं है, आप elementor plugin की मदद से अपनी website का layout बहुत अच्छा बना सकते है, क्युकि elementor से आप को सिर्फ drag and drop ही करना है
Features:

Live editing

Pre-designed templates

Mobile responsive pages

WPForms – आसान Contact Form बनाएं

यह plugins तो बहुत ही जरूरी है, इनकी help से हमारी website में एक form create हो जाता है!उस form को user click करता है ,जिससे हमे अच्छी lead मिलती है और products भी sale होते है!

Features:

  • Drag and drop form builder
  • Email notifications
  • Spam protection

LiteSpeed Cache – Website की speed बढ़ाने वाला Plugin

lifespeed cache plugin वेबसाइट की speed को तेज करता है! जैसे की आप को पता है कि आज कल किसी के पास भी time नहीं होता और अगर हमारी वेबसाइट खुलने में देर हो जाती है तो ,कोई user ज्यादा समय तक नहीं टिकता तो ऐसे में हमारी website की ranking down चली जाती है !इस लिए website की अच्छी speed के लिए इस plugin को install किया जाता है

Features:

  • Page Caching

Image Optimization

Database Cleaner

UpdraftPlus – Backup के लिए Best Plugin

आप की वेबसाइट crash न हो जाये इस लिए इस plugin को instal किया जाता है!

Features:

  • One-click restore
  • Google Drive, Dropbox, etc. पर backup
  • Scheduled backups

यह 5 top के best WordPress plugins है ,जिससे हमारी वेबसाइट गूगल पर top पे rank करेगी और हम अच्छी earning भी कर पायेगे


best WordPress plugins

निष्कर्ष – कौन से Plugins चुनें?

अब आप को कोई confusion नहीं होनी चाहिए कि ,आप की website के लिए कौन से best wordpress plugins है !अगर आप भी मेरी तरह earning करना कहते है तो starting में यह 5 plugins इस्तेमाल करे! यह plugins बिलकुल free है और इन्हे मैं खुद अपनी website में use कर रही हूँ !आप भी इन plugins का इस्तेमाल करके blogging website बनाये और earning करके अपनी जरूरतों को पूरा करे!

अंत में मैं यही कहूँगी कि अगर आप को मेरा आर्टिकल best wordpress plugins अच्छा लगा हो तो pls like ,share and commemt जरूर करे!


FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम WordPress plugins से भी earning कर सकते है?

हाँ क्युकि plugins के use से हमारी website का layout, speed सब सही हो जाता है और हमारी वेबसाइट गूगल पर रैंक करती है

क्या free plugins से भी earning कर सकते है?

हाँ मैं खुद भी free प्लगिन्स से earning कर रही हूँ

free plugin ही काफी है या Paid लेना चाहिए?

शुरुआती bloggers के लिए free plugins काफ़ी होते हैं। बाद में जब आप की थोड़ी earning start हो गई तो ज़रूरत के हिसाब से आप upgrade कर सकते है

हम कितने प्लगिन्स install कर सकते है?

plugins को जरूरत के हिसाब से ही install करना चहिए नहीं तो वेबसाइट की speed बहुत कम हो जाती है


Related Articles

3 COMMENTS

  1. […] कुछ plugins आप की वेबसाइट की speed को भी तेज़ करते है ,जैसे कि आप को पता है कि देर से खुलने वाली वेबसाइट पर user ज्यादा समय wait नहीं करता और वह किसी और वेबसाइट पर चला जाता है ! ऐसे बहुत से plugins है जिनको install करने के बाद आपका काम बिलकुल ही आसान हो जाता है!(plugins) […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles