Meta Ads और Google Ads में क्या अंतर है?

परिचय
hello guys मेरा आज का content है what is difference between meta ads and google ads,अगर आप को नहीं पता कि google ads and meta ads क्या होते है ,तो घबराना नहीं मेरी पूरी कोशिश है कि मैं आप सब को अच्छे से guide करू,अगर आप अपने बिज़नेस या products की branding करना चाहते हैं, तो आपने जरूर दो नाम सुने होंगे – Meta Ads और Google Ads. दोनों ही टूल्स बेहद powerfull हैं, लेकिन दोनों का तरीका अलग है। सबसे पहले हम जानगे कि google ads and meta ads क्या होता है और difference between meta ads and google ads.
goole ads and meta ads उन लोगों के लिए है जो डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं, या फिर छोटा बिजनेस चलाते हैं और सही विज्ञापन प्लेटफॉर्म चुनना चाहते हैं।इस article में हम step by step जानेगे difference between meta ads and google ads:
Meta Ads क्या हैं?

meta ads पहले facebook के नाम से जाने जाते थे! अब यह meta plateforms (Facebook, Instagram, Messenger, Audience Network) पर चलाए जाते हैं। पहले इन्हें Facebook Ads कहा जाता था, लेकिन अब कंपनी का नाम Meta होने के कारण इन्हें Meta Ads कहा जाता है! अगर मैं simple भाषा में कहुँ तो meta ads मतलब आप अपने products या services का प्रचार एक ad लगा कर facebook या instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते हैं। उसे ही meta ads कहा जाता है !यह आपको अपने target audience को interest के आधार पर target करने का मौका देता है!
चलो examlpe से समझाती हूँ, मान लो की आप एक english teacher हो और आप 1st to 10th class तक tution service देते हो, तो आप का target audience 5 से 15 साल की उम्र के बच्चे है, जो engligh करने में intersted है! तो आप facebook और instagram पर ads चला कर वहां से आपने target को पूरा कर सकते है! जिन भी parents को अपने बच्चो को english का tution करवाना होगा, वह आपकी ad को देख कर आप से contact करेगे !इस को ही meta ad कहा जाता है ! Ads चला कर अपना service जा products sell करना Meta Ads है!
Meta Ads से आप क्या कर सकते हैं
- अपने बिज़नेस के लिए custmor खोज सकते हैं!
- नए लोगों को brand से जोड़ सकते हैं!
- वेबसाइट पर traffic बढ़ा सकते हैं!
- ज्यादा लोगों को video या post दिखा सकते हैं!
Google Ads क्या हैं?

google ads भी एक ऐसा plateform है जो आपको अपने विज्ञापन को Google सर्च रिज़ल्ट, YouTube, Gmail, Google Display Network आदि पर दिखाने की सुविधा देता है। यहां पर आप अपने bussiness , websites या products का प्रचार Google पर कर सकते हैं।
चलो example से बताती हु कि google ads क्या है ? मान लीजिए आपने Google पर search किया – “सस्ता मोबाइल फोन”, और सबसे ऊपर कोई दिखा जिसमें “Buy Now on abc .com” लिखा है – तो ये Google Ad है। abc मतलब किसी की website.
Google Ads से आप क्या कर सकते हैं?
- अपने products या services को उन लोगों को दिखा सकते हैं जो Google पर उसे सर्च कर रहे हैं!
- अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं!
- YouTube पर वीडियो ads चला सकते हैं!
- लोगों के Gmail और वेबसाइट पर banner ads दिखा सकते हैं!
Meta Ads और Google Ads में क्या अंतर हैं
difference between meta ads and google ads:
अगर आपका मकसद brand awareness बढ़ाना, कम बजट में ज्यादा लोगों तक पहुंचना, या सोशल मीडिया पर engagement पाना है – तो Meta Ads एक शानदार विकल्प है।
लेकिन अगर आप चाहते हैं, कि आपके ads उन लोगों तक पहुंचे जो actively कुछ ढूंढ रहे हैं, और आप leads या sales में फोकस करना चाहते हैं – तो Google Ads सबसे बढ़िया रहेगा।
earning दोनों से ही होती है पर ads चलाने के लिए आप को अपने campaign में कुछ payment भी डालनी हो!
difference between meta ads and google ads
निष्कर्ष
difference between meta ads and google ads मैंने आप को बता ही दिया है! अंत में मैं आप को यही कहूँगी ,कि अगर आप भी आपने bussiness को एक अच्छे level तक लेकर जाना चाहते हो, तो आप को भी meta ads और google ads सीखना चाहिए उसके बाद आप अपने किसी भी type के bussiness का ad चला सकते हो और बहुत ही अच्छी earning कर सकते हो!
अगर आप को मेरा आर्टिकल difference between meta ads and google ads अच्छा लगा हो तो pls like करे और comment करना न भूले, मुझे इंतज़ार रहेगा pls मुझे बताना की मेरा next आर्टिकल क्या हो?
FAQ
क्या मैं एक साथ Meta Ads और Google Ads चला सकता हूँ?
हाँ, दोनों प्लेटफार्म अलग-अलग है, इससे आप की reach और sale दोनों बढ़ जाऐगी!
Meta Ads की शुरुआत करने में कितना खर्च आता है?
शुरुआत में 100 rs खर्च आता है1
कौन सा Platform ज्यादा जल्दी Result देता है?
Google Ads plateform क्योंकि user already कुछ ढूंढ रहा होता है।
क्या google ads और meta ads से earning कर सकते है
हाँ, आप goole ads और meta ads से earning कर सकते है दोनों के तरीके अलग है!
Google AdSense और Google Ads में क्या अंतर है?
Google Ads: आप पैसे लगाकर ad चलाते हैं (Advertiser बनते हैं)
Google AdSense: आप अपनी साइट या चैनल पर Google के ads दिखाते हैं और उससे पैसे कमाते हैं (Publisher बनते हैं)
[…] उदाहरण: Amazon, ClickBank, के produts को प्रमोट करें और हर बिक्री पर ₹100 से ₹1000 तक कमीशन कमाएं। […]
[…] Google Ads एक online advertising platform है जहाँ आप अपने products, services या website को google search, YouTube, Gmail और दूसरी website पर permote कर सकते हैं। […]
[…] facebook page के बिना आप ad नहीं चला सकते! […]